एप डाउनलोड करें

सडक़ हादसे में आठ घायल

राजसमन्द Published by: suresh bhat Updated Wed, 26 Jul 2017 09:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बरार। राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर भीम में उदयपुर से अजमेर की ओर से जा रही रोडवेज बस को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मंडावर क्षेत्र के दो स्कूली छात्रों सहित 8 लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीम पहुंचा दिया। एएसआई पुखराज फुलवारी ने बताया कि सुबह उदयपुर से अजमेर की तरफ जा रही रोडवेज बस माल्याथडी के पास सडक़ किनारे खड़ी होकर सवारियां उतार रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीम पहुंचा दिया। हादसे के बाद घटना स्थल पर बड़ी तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर मॉडल स्कूल प्रिंसीपल विमल कुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों की कुुशलक्षेम पूछी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हादसे में मंडावर निवासी भंवरसिंह (28) पुत्र नाथूसिंह, केली देवी (50) पत्नी विरद सिंहए होली का थाक निवासी चम्पा देवी (60) पत्नी उदय सिंहए सील की टांकड़ी निवासी भंवरसिंह (38) पुत्र हमीरसिंह, ढाक का चौड़ा निवासी महेन्द्रसिंह (35० पुत्र बाबूसिंह, हामातो की गुआर निवासी रूपसिंह (65) पुत्र तेजसिंह, मंडावर निवासी महिपालसिंह (16) पुत्र मिठूसिंह, सादेला काछबली निवासी नरपतसिंह (17) पुत्र उदयसिंह घायल हो गए।

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next