एप डाउनलोड करें

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करने के विरोध में युकां ने सौंपा ज्ञापन

राजसमन्द Published by: suresh bhat -न्यूज सर्विस Updated Fri, 14 Jul 2017 07:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के किसानों के हितों की रक्षा के लिए व उनकी ऋण माफी के लिए जोधपुर संभाग में युवा साथियों द्वारा पद यात्रा कर जिला कलेक्टर जोधपुर को ज्ञापन देकर किसानो की न्यायिक मांग की जा रही थी। तभी जोधपुर पुलिस द्वारा शड्यंत्र पूर्वक बिना कुछ बोले युवा कांग्रेस के साथियों पर लाठीचार्ज किया गया। इस लाठीचार्ज मे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी देवेन्द्र कादीयान, प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना सहित कई युवा साथियों के साथ साथ किसानों को भी चोटें आई, युवा कांग्रेस के साथियों को अलग-अलग मंडोर ओर महामंदिर थाने ले जाया गय। वहां भाजपा सरकार की दमनात्मक साजिश के चलते प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना सहित कई साथियों पर 307,332,353 की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरोध में राजसमंद में युवा कांग्रेस विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलक्टर पीसी बेरवाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दिग्विजयसिंह राठौड़, रवि गर्ग, विधानसभा अध्यक्ष मुकेश भार्गव, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण, लोकसभा महासचिव हिरालाल सेन, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पिरु खींची, जिला कांग्रेस सचिव कुलदीप शर्मा, विधानसभा महासचिव छगन गाडरी, नरेंद्र पूर्बिया, सोशल मीडिया चेयरमेन कमलेश पालीवाल, एनएसयुआई प्रदेश सचिव दिलीप जोशी, नरेन्द्रसिंह चौहान, हिम्मत कीर, भावेश गुर्जर, भूपेशसिंह सोलंकी, अर्जुन खटीक सहित कई कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
# राजसमंद। जोधपुर में किसानों के हितो की रक्षार्थ कर रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते युकां कार्यकर्ता। फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next