राजसमंद। तेयूप कांकरोली की कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक अध्यक्ष रामपाल सिंघवी की अध्यक्षता में प्रज्ञा विहार में सम्पन्न हुई। बैठक में तेयूप वन विहार जैन विद्या कार्यशाला, जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक वितरण, अभातेयूप के वार्षिक अधिवेशन में सहभागिता सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। रामपाल सिंघवी ने बताया कि मेवाड़ कॉन्फ्रेंस नव निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार फतावत ने कांकरोली से कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में महेंद्र कोठारी, महामंत्री भूपेन्द्र चोरडिय़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कछारा को अपनी टीम में शामिल किया । इस दौरान महेंद्र कोठारी एवं भूपेन्द्र चोरडिय़ों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभातेयूप सदस्य नवीन चोरडिया, मंत्री विनोद गिडिय़ा, पवन कोठारी, विनोद चंडालिया, दीपक चोरडिया, धनेंद्र मेहता, नरेंद्र बाबेल, विकास बाबेल, हस्ती डागा, भीकम कोठारीसहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...