राजसमंद। समीपवर्ती राज्यावास गांव में आयोजित 25वीं जिला स्तरीय फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज रविवार को समारोहपूर्वक होगा। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय राज्यावास की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आयोजन समिति सदस्य शिवरतन सनाढ्य ने बताया कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में राजसमन्द जिले भर से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की टीमें भागीदारी करेगी। इसके अन्तर्गत 17 वर्ष एवं 19 वर्ष दोनों आयु वर्ग की स्पद्र्धाएं होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रविवार सुबह नौ बजे विद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी होंगी जबकि अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद हरिओम सिंह राठौड़ करेंगे। साथ ही जिला प्रमुख परेश सालवी, उप जिला प्रमुख सफलता गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, राजसमन्द पंचायत समिति प्रधान रीना कुमावत, उप प्रधान भरत पालीवाल, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महेश आचार्य, जिला परिषद सदस्य दिनेश भील, पंचायत समिति सदस्य सम्पतनाथ सिंह चौहान, राज्यावास सरपंच बाबूलाल खारोल, उप सरपंच मांगीलाल जाट एवं भाजपा इकाई अध्यक्ष किशन लाल तेली विशिष्ट अतिथि होंगे। समापन समारोह 12 अगस्त को सुबह 11 बजे कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। इधर, प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर शनिवार दोपहर आयोजन समिति की बैठक हुई जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए गठित कमेटियों के सदस्यों ने अपनी-अपनी तैयारी के बारे में अवगत कराया। इस दौरान सदस्यों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों के आवास, अल्पाहार एवं भोजन आदि की व्यवस्था, उद्घाटन समारोह, अतिथि स्वागत, आयोजन स्थल पर पेयजल, सफाई सहित तमाम व्यवस्थाओं पर चर्चा कर समीक्षा की। इसके साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। इस दौरान केन्द्राधीक्षक महेशचन्द्र पालीवाल, शिवरतन सनाढ्य, कन्हैया लाल सनाढ्य, विक्रम सिंह, पंचायत समिति सदस्य सम्पतनाथ सिंह चौहान, भाजपा इकाई अध्यक्ष किशनलाल तेली, स्थानीय सरपंच बाबूलाल खारोल आदि ने आयोजन को सफल बनाने पर जोर दिया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने विद्यालय परिसर से सटे खेल मैदान पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बारिश के मद्देनजर उचित इंतजाम करने पर चर्चा की। दूसरी ओर जेसीबी की मदद से समतलीकरण कर खेल मैदान तैयार कर लिया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम के लिए मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था आदि कार्य शाम तक जारी रहा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शाम तक टीमों का पंजीयन जारी रहा वहीं दूरदराज की कई टीमें राज्यावास पहुंच गई।