एप डाउनलोड करें

पालीवाल नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 संपन्न

राजस्थान Published by: Sanjay Paliwal(Paliwalwani Reporter Jodhpur) Updated Mon, 10 Aug 2015 02:58 PM
विज्ञापन
पालीवाल नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 संपन्न
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जोधपुर| पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग द्वारा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने एवं युवाओं को प्र्रेरणा देने के लिए पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्रतापनगर छात्रावास जोधपुर में आयोजित हुआ। इसमें समाज की विभिन्न क्षेत्रों की 265 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में आगे बढ़ने के लिए युवाओं एवं विद्यार्थियों को जी-तोड़ मेहनत करनी होगी तभी आगे निकल पाएंगे। प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों ने राजकीय प्रशासनिक सेवाओं एवं केंद्रीय सेवाओं में चयनित युवाओं, दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स, राजनीति, खेल एवं एवं अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह देकर एवं साफा माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके आईएएस, आरएएस एवं राजस्व सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं ने समाज के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के टिप्स दिए। इस मौके कई युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में अपना योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग के अध्यक्ष मुकेश पालीवाल बाप, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान ब्राह्मण पालीवाल समाज के राजस्थान अध्यक्ष प्रेमराज पालीवाल, फलोदी पोकरण क्षेत्र के पालीवाल समाज के अध्यक्ष राधाकिशन पालीवाल, मालाणी सिवांची क्षेत्र के अध्यक्ष ओमप्रकाश सुआम, कोरनावटी क्षेत्र के कार्यवाहक अध्यक्ष भेराराम पालीवाल, रातानाडा छात्रावास के अध्यक्ष देवकरण पालीवाल, जैसलमेर विकास समिति के अध्यक्ष राणीदान पालीवाल ,जिला उद्योग केन्द्र के निदेशक शंकरलाल, बालोतरा के विकास अधिकारी गोपिकिशन जगीया, देवस्थान विभाग के ओमप्रकाश शर्मा, दमयंती पालीवाल होपारड़ी, नथमल पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुकमीचंद गगाड़ी, संरक्षक पवन पालीवाल मौजूद थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next