एप डाउनलोड करें

नृसिंह जयंती पर उमड़ दर्शनार्थियों का सैलाब

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Wed, 10 May 2017 07:20 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। श्री द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार को नृसिंह जयंती के अवसर पर गुजराती वैष्णवों के साथ-साथ स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी प्रभु श्रीद्वारिकाधीश के दर्शनों का लाभ लिया। मंदिर में प्रात: मंगला के दर्शनों से ही यात्रियों व श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया। दिन भर होने वाले प्रत्येक मनोरथ में शयन के दर्शनों तक श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही। प्रतिदिन मंगला से लेकर शयन के दर्शनों तक कुल आठ दर्शन होते है। लेकिन मंगलवार को नृसिंह जयंती होने के कारण संध्या के समय भोग आरती के दर्शनों में भगवान नृसिंह के विशेष दर्शन खुले। इन दर्शनों के लिए सैंकड़ों श्रद्धालों ने दर्शन करते हुए प्रभश्री के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। ज्ञात रहे कि गर्मी की छुट्टियां प्रारंभ होते ही देश के कौने-कौने से वैष्णवजनों, श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों का आना प्रारंभ हो गया है।

न्यूज सर्विस 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next