एप डाउनलोड करें

जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि शिविर

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Wed, 10 May 2017 07:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कांकरोली । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रा-छात्राओं, युवक-युवतियों एवं कामकाजी महिलाओं में श्रम के प्रति निष्ठा एवं रोजगारोन्मुखी होने के उद्देश्य से जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि शिविर 11 मई से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में संचालित किया जाएगा। सीओ स्काउट सुरेन्द कुमार पाण्डे ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में बालक-बालिकाओं, युवक-युवतियों एवं कामकाजी महिलाओं को खाली समय का सदुपयोग करने के उद्देश्य से उनमें श्रम के प्रति निष्ठा, स्वावलम्बन , आत्मविश्वास आदि गुणों के विकास कर रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरूचि शिविर 11 मई से शुरू होकर 21 जून तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में चलाया जायेगा। जिला मुख्यालय के अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा में भी यह शिविर आयोजित होंगे।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next