एप डाउनलोड करें

खमनोर में प्रताप मेले की तैयारी बैठक का आयोजन

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Wed, 03 May 2017 08:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खमनोर। आगामी दिनों खमनोर में आयोजित होने वाले प्रताप मेले को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन खमनोर पंचायत समिति के प्रताप सभागार में खमनोर प्रधान शोभा पालीवाल की अध्यक्षता में किया गया। विकास अधिकारी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि बैठक में प्रताप मेला 2017 को भव्यता रूप देने, अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चत करने व मेले की तैयारी के तहत सम्पूर्ण व्यवस्था में पारदर्शिता रखने के साथ आयोजन करने का निर्णय लिया गया। खमनोर प्रधान शोभा पालीवाल ने गत वर्ष आयोजित किए गए मेले में रही कमियों को पूरी करने व अनियमिततओं का दोहरान पुन: न हो उसके लिए अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपप्रधान दलजीतसिंह, जिला परिषद सदस्य कृष्णा सोनी, पंचायत समिति सदस्य अमरसिंह राठौड़, अशोक वैष्णव, कमला कुंवर, किशन मेघवाल, संगीता सोनी सहित कर्मचारी व जनप्रतिनिध उपस्थित थे।

 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next