एप डाउनलोड करें

वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी श्री चंद्रशेखर मेहता वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मेवाड़ लोकरत्न सम्मान से अलंकृत

राजस्थान Published by: paliwalwani Updated Mon, 01 Sep 2025 11:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

प्रतापगढ़. शहर के वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी श्री चंद्रशेखर मेहता को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ’मेवाड़ लोकरत्न सम्मान’ से अलंकृत किया गया. यह सम्मान जनार्दनराय नागर राज विद्यापीठ, उदयपुर के एम.वी. श्रमजीवी कॉलेज में राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच द्वारा आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया.

चन्द्रशेखर मेहता को यह सम्मान उदयपुर संभागीय क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक, अथक और जमीनी स्तर पर किए गए सामाजिक सेवाओं, साहित्यिक उत्कृष्ट योगदान और पत्रकारिता के लिए सम्मान स्वरूप दिया गया.

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्तियों एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया. कार्यक्रम का वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण जयकारों से गूंज उठा. सम्मान ग्रहण करते हुए चन्द्र शेखर मेहता ने अपने भाव व्यक्त किए. उन्होंने कहा “यह सम्मान मेरे लिए केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि प्रेरणा है कि मैं उदयपुर मंडल में और अधिक निष्ठा व समर्पण के साथ सेवाकार्य करूँ.

ये आयोजन राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच द्वारा रजत-जयंती नवजागरण महोत्सव के रूप में प्रान्तीय लोक अधिकार मंच उदयपुर की ओर से आयोजित किया गया, इस में संभागीय शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ. इसके बाद वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप लोकरत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया. 

इसमें अध्यक्षीय गौरवपूर्ण सानिध्य डॉ. बसन्तीलाल बाबेल, पूर्व न्यायाधीश, कानून की पुस्तको के लेखक एवं विधि शासन सचिव, राजस्थान का रहा. मुख्य अतिथि कन्हैयालाल त्रिपाठी, राष्ट्रीय समन्वयक, लोक अधिकार मंच जयपुर से आए. अनंतगणेश त्रिवेदी, संस्थापक, शान्तिपीठ संस्थान, सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक  प्रतापसिंह झाला ’तलावदा’, वंशज झाला मान,  एडवोकेट राव रतनसिंह, को-चेयरमेन, बार काउंसिल, राजस्थान, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, विद्वान दार्शनिक समाजसेवी, डॉ. अनिल मेहता, प्रधानाचार्य, विद्या भवन तकनीकि महाविद्यालय ज्ञान प्रकाश सोनी, इंजीनियर, आईआईटी, रूड़की थे. विशिष्ठ अतिथि एड. चन्द्र भानसिंह शक्तावत, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, उदयपुर एड. सम्पतलाल लढ्ढा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोकी मोहन पुरोहित, राष्ट्रीय महा सचिव एड. भरत कुमावत राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं कॉन्फ्रेंस संयोजक पं. रामचन्द्र पालीवाल प्रदेश अध्यक्ष, राकेश कोठारी संभागीय अध्यक्ष रहे. संचालन भरत कुमावत ने किया. प्रतापगढ़ जिला कार्यकारिणी टीम में मांगीलालगंधर्व, समुन्द्र सिंह झाला,शंभूसिंह चारण आदि ने प्रतिनिधित्व किया.

इस कार्यक्रम में कवि श्रेणी दान चारण, सिंघम राजकुमार मेनारिया, रूपलाल मेनारिया, शांतिलाल मेहता सहित सामाजिक कार्यों में समर्पित समाज सेवीयो, प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next