एप डाउनलोड करें

खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में बवाल : दुकानदारों ने मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से की मारपीट : महिलाओं पर लाठियां बरसाई : पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजस्थान Published by: paliwalwani Updated Sat, 12 Jul 2025 02:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खाटू श्याम. (सीकर)11 जुलाई, 2025 खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने आए मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से दुकानदारों ने बीच बाजार में जमकर मारपीट की. खाटूश्यामजी में शुक्रवार सुबह करीब 10.00 बजे बारिश हो रही थी. बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु एक दुकान में चले गए थे. इस पर दुकानदार ने उनको बाहर जाने के लिए कहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय दुकानदार किस तरह से श्रद्धालुओं को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. इतना ही नहीं दुकानदारों ने महिलाओं पर भी लाठियां बरसाई है.

वायरल विडियो के अनुसार यह घटना 11 जुलाई, 2025 की है. श्रद्धालुओं ने दुकानदार से थोड़ी देर वहीं पर रुकने देने की गुहार लगाई. इसी बात को लेकर दुकानदार ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने लाठी और डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

श्रद्धालुओं का कहना है कि दुकानदारों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की. यहां तक की उनके मंगलसूत्र और सोने की चेन तक तोड़ दी. पुलिस ने मामले में 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. बारिश से बचने के लिए दुकान में घुसे थे, धक्का-मुक्की भी की एसएचओ पवन चौबे ने बताया सुबह करीब 10.00 बजे मध्यप्रदेश के उज्जैन से कुछ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए खाटूश्याम जी आए हुए थे. इस दौरान खाटू में बारिश हो रही थी. श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए श्याम कुंड जाने वाले रास्ते पर एक दुकान में रुक गए.

इस पर दुकानदार ने इन लोगों को बाहर जाने को कहा, लेकिन उन्होंने वहीं पर रुकने देने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दुकानदार ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने लाठी और डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया.

  • श्रद्धालुओं में आक्रोश : पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. श्रद्धालुओं का आरोप है कि दुकानदारों ने बिना उकसावे के हमला किया, जबकि दुकानदारों का कहना है कि श्रद्धालु बिना अनुमति दुकान में घुसे और हंगामा किया. यह घटना श्रद्धालुओं में रोष का कारण बन रही है.
  • पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सवाई माधोपुर निवासी मेघराज, चोमू निवासी मांगीलाल, इटावा निवासी राजकुमार और खंडेलसर निवासी राकेश के रूप में हुई है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

पुरुष श्रद्धालुओं के साथ आई महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा जा रहा. वीडियो में एक लड़की अपने हाथ की चोट दिखाती हुई नजर आ रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next