राजस्थान के बाड़मेर में शिक्षा का मंदिर एक बार फिर शर्मसार हुआ है। इस दौरान एक सरकारी स्कूल टीचर ने स्कूल की स्टूडेंट रह चुकी युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह स्टूडेंट गर्भवती हो गई। इस पर टीचर ने स्टूडेंट का गर्भपात करवाने की कोशिश भी की। आरोपी टीचर ने प्रेग्नेंट हुई स्टूडेंट को दवाई देकर अबॉर्शन करवाने की कोशिश की। बाद में तबीयत खराब होने पर जब परिजन युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे तो, उसके गर्भवती होने की जानकारी लगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर आरोपी टीचर मौके से फरार हैं।
हैरान कर देने वाला यह मामला बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल के टीचर ने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार किया है। पीड़ित छात्रा के प्रेग्नेंट होने के बाद उसका बाड़मेर के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले के खुलासे के बाद मामला दर्ज कर आरोपी टीचर की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में आरोपी सरकारी स्कूल का टीचर बालाराम पुत्र मुकनाराम है। जिसने युवती के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि पीडित 19 वर्षीय है और वह कॉलेज में पढ़ती है। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि वह 2 महीने पहले एक प्राइमरी स्कूल के सामने से गुजर रही थी। इस बीच टीचर बालाराम ने उसे स्कूल के अंदर बुलाया। लेकिन वह वहां नहीं गई। इस दौरान टीचर उसे बार-बार बुलाने का प्रयास करने लगा। बाद में वह स्कूल के ऑफिस में गई। जहां आरोपी टीचर ने उसके साथ दो बार रेप किया। बाद में जब आरोपी टीचर को युवती के गर्भवती होने की सूचना मिली तो, उसने गत 28 सितंबर को पीड़िता पर गर्भपात करवाने के लिए दबाव बनाया और दवाइयां दी।
पुलिस ने बताया की पीड़ित छात्रा की तबीयत खराब हो गई। इस पर परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसने चिकित्सकों को पेट दर्द होने की शिकायत की। इस पर युवती की सोनोग्राफी करवाई गई। इसमें उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली। इस पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता के बयान लिए। इस दौरान पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ रेप और एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी टीचर की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि युवती और आरोपी टीचर एक दूसरे से परिचित है। दोनों ही एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं। इस दौरान युवती आरोपी टीचर की स्कूल में स्टूडेंट भी कर चुकी है। जिसके कारण दोनों में जान पहचान भी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टीचर की तलाश शुरू कर दी।