आज हम आपको एक ऐसेचालान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में अभी आपको जानकारी नहीं है सरकार परिवहन विभाग के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है कार की Seat Belt सीट बेल्ट का आगे के बैठने वाली सीट पर तो वह तो सीट बेल्ट Seat Belt लगाते ही थे लेकिन अब नया नियम आ गया है कि जो पीछे बैठेंगे वह भी सीट बेल्ट का इस्तेमाल करेंगे और सीट बेल्ट Seat Belt का इस्तेमाल नहीं करने पर हो सकता है उनके ऊपर चालान कट जाए जुर्माना लग जाए आइए हम बात करते हैं कितना चारा लगेगा कैसे लगेगा पूरी संपूर्ण जानकारी |
पिछली सीट पर बैठने वालों को भी लगानी होगी सीट बेल्ट Seat Belt जानकारी के अनुसार राजस्थान में भी मंगलवार से पर्याय विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं कि फ्रंट सीट पर बैठे हुए यात्रियों के अलावा चालक के अतिरिक्त अधिकतम 8 सीटर वाहन सभी को सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना अनिवार्य है |
को बता दें सीट बेल्ट कंधे और कमर पर कसके लगाई होनी चाहिए जिसे रीड की हड्डी किसी भी झटके को सहन कर सके और सीट बेल्ट Seat Belt एयरबैग का पूरक होता है सीट में लगे होने से एयर बैग अपने आप खुल जाते हैं अगर सीट बेल्ट नहीं लगी होती है तो एयर बैग भी नहीं खोल पाते हैं सीट बेल्ट Seat Belt का आदेश जारी किया गया है सभी को लगाने अनिवार्य है |
आपको हमारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी कैसी लगी अच्छी लगे और पसंद आए तो हमारी वेबसाइट को लाइक करें और शेयर करें कमेंट जरूर करें आपके कमेंट के द्वारा हम इसे और बेहतर कैसे बना सकते हैं यह हमें बताइए और हमारे सोशल मीडिया से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए हुए किसी भी लिंक क्लिक करें और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ जाए जिससे आपको रोचक जानकारियां प्राप्त होती रहे |