एप डाउनलोड करें

पुलिस के जवानों ने बचाई 200 बच्चों की जान : हेड कांस्टेबल गोविंद लबाना और चालाक तुलसीराम ने दिखाई बहादुरी

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Wed, 22 Feb 2023 08:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मिड डे मील के दौरान स्कूल में लगी आग 

डूंगरपुर :

डूंगरपुर के एक सरकारी स्कूल में देखने को मिला है. जहां करीब 200 बच्चे बैठकर खान खा रहे थे. पास ही में चूल्हे पर खाना बन रहा था. तब भी अचानक गैस की टंकी में आग लग गई. आग देख स्कूल में चारों तरफ अफरा तफ़री मच गई. आग लगने सूचना पुलिस को दी. सूचना पहुंचे हेड कांस्टेबल गोविंद लबाना और चालाक तुलसीराम ने बहादुरी दिखाते हुए जलती हुई गैस की टंकी को स्कूल में से बाहर फेंका. जिससे स्कूल में बड़ा हादसा टल गया.

डूंगरपुर के ओबारी थाने के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जादेला में करीब 200 स्कूली बच्चे बैठकर पोषाहार खा रहे थे. पास ही में महीला कुक रोटी बना रही थी. तब भी अचानक गैस की टंकी में अचानक आग लग गई. आग देख बच्चे इधर–उधर भागने लगे. स्कूल के प्रिंसिपल ने की इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर हेड कांस्टेबल गोविंद लबाना और चालाक तुलसीराम पहुंचे तो पोषाहार के कमरे आग तेजी से फैल रही थी. वहीं, पास में 2 और गैस की टंकी पड़ी हुई थी. इस पर दोनों पुलिसकर्मी गीला कपड़ा लेकर कमरे में घुस गए और जलते हुए गैस सिलेंडर को बाहर लाए और दूर मैदान में फेक दिया. दोनों पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next