एप डाउनलोड करें

महर्षि बाबूलाल शास्त्री डॉ. पवनसागर व डॉ. बालकिशन हुए सम्मानित

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Wed, 07 Sep 2022 11:10 PM
विज्ञापन
महर्षि बाबूलाल शास्त्री डॉ. पवनसागर व डॉ. बालकिशन हुए सम्मानित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टोंक : महर्षि वेदव्यास वेद प्रचार अनुसंधान गुरु कुलम वृंदावन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह स्थान भक्ति वेदांत मन्दिर, शिखर मन्दिर के पास वृंदावन में आयोजित किया गया. जिसमें मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री, महासचिव डॉ. पवनसागर शर्मा डॉ बालकिशन शर्मा सचिव विनोद जोशी ने भाग लिया. आयोजक अनन्त अजय, अनन्त शरण दास कोटा-वृन्दावन मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री एन पी सिंह बघेल, अध्यक्ष सचिव सांसद डाल सिंह  विसेन, विशिष्ट अतिथि राजा दतिया, राहुल देव सिंह थे.

आशीर्वचन बगुला मुखी पीठाधीश्वर महंत  रविन्द्र दास महाराज द्वारा दिया गया. महर्षि बाबूलाल शास्त्री द्वारा विवाह में विलम्ब में बाधक योग सुर्य शनि राहु ग्रहों पर व्याख्यान दिया एवं शोध पत्र प्रस्तुत किया. डॉ. पवन सागर शर्मा द्वारा सनातन धर्म में ज्योतिष एवं धार्मिक संस्कारों का महत्व पुर्ण योगदान में व्याख्यान दिया एवं शोध पत्र प्रस्तुत किया. डॉ. बाल किशन शर्मा द्वारा फलित ज्योतिष अनुसार नवग्रहों का  परिचय पर व्याख्यान दिया एवं शोध पत्र प्रस्तुत किया. इनके द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में किये जा रहे, विशेष योगदान के लिए इनको दुपट्टा ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next