कोटा.
प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था कोटा सम्भाग का होली मिलन समारोह 6 अप्रैल 2024 को शनिवार को इंद्रविहार विकास सोसायटी भवन में मनाया जाएगा.
कोटा संभाग अध्यक्ष डॉ आर बी गुप्ता एवम् प्रदेश महामंत्री हुकम चंद मंगल ने पालीवाल वाणी को बताया कि होली मिलन समारोह में वैश्य समाज के प्रमुख लोगो का सम्मान किया जाएगा. साथ में राधा कृष्ण के रसिया पर फुलों से फाग उत्सव मनाया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद गुप्ता ने आगे बताया कि होली मिलन समारोह में वैश्य समाज के सभी घटक भाग लेंगे. होली मिलन समारोह समिति की बैठक में होली मिलन समारोह का पोस्टर का विमोचन कल किया गया.
बैठक में राजकमल एरन, पुरषोत्तम चितौड़ा, रमेश खंडेलवाल, राजेंद्र जैन खजूरी, हुकम मंगल, राजेंद्र जैन, सत्यनारायण अग्रवाल, महावीर जैन, नरेंद्र मोहन गुप्ता, विषंभर दयाल गुप्ता, राजेंद्र कुमार गुप्ता, आर एस गुप्ता, रमेश गुप्ता हाड़ौती, प्रकाश चंद गुप्ता पटेल, डॉ आर बी गुप्ता, रमेश गुप्ता, सीताराम मंगल, विकास मंगल आदि उपस्थित रहे और सभी ने होली मिलन समारोह ज़ोरदार मनाने का संकल्प लिया. अंत में अध्यक्ष डॉ आर बी गुप्ता ने सभी का आभार धन्यवाद किया.