एप डाउनलोड करें

घर में ही था हैवान : 10 साल पहले परिवार को छोड़ा, साधु की तरह रहता था, 5 महीने की पोती से की हैवानियत

राजस्थान Published by: Pushplata Updated Wed, 12 Jul 2023 11:33 AM
विज्ञापन
घर में ही था हैवान : 10 साल पहले परिवार को छोड़ा, साधु की तरह रहता था, 5 महीने की पोती से की हैवानियत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पाली की 5 महीने की बच्ची जब बड़ी होगी और अगर उसे पता चला कि उसके साथ क्या हुआ था तो शायद अपने घरवालों से यही सवाल करेगी। उन घरवालों से जिन्होंने सिर्फ समाज के सवालों के डर से 8 दिन तक ये बात छिपाए रखी कि उनकी 5 महीने की बच्ची के साथ रेप की कोशिश हुई है।

5 महीने की बच्ची की मां उसे अपने मौसा ससुर के भरोसे घर में छोड़कर ज्वेलर के गई थी। उसे पता भी नहीं था कि जिन हाथों में वो अपनी बेटी को सुरक्षित मानकर छोड़कर जा रही है। वो ही हाथ 5 महीने की मासूस की मासूमियत नोंचने की कोशिश करेंगे। बच्ची के माता--पिता ने रविवार रात सोजत सिटी के रहने वाले 50 साल के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भूत भगाने के नाम पर लोगों को ठगता था

मासूम के पिता ने बताया कि आरोपी उसका रिश्ते में मौसा लगता है। आरोपी 10 साल से साधु के वेश में रहकर लोगों को झांसा दे रहा है। भूत-प्रेत भगाने सहित दुख-दर्द दूर करने के नाम पर उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करता था। आरोपी नशे का भी आदी है। एक मंदिर का पुजारी भी रहा है। 2 जुलाई की दोपहर वह उनके घर पर आया था। उसने कहा था कि साधु-संतों के दर्शन के लिए निंबली जाना है। स्नान कर यहां से आगे जाऊंगा।

मेरी पत्नी ने उन्हें नहाने और कपड़े धोने के लिए साबुन दिया। इसके बाद उनके आराम करने के लिए खटिया बिछा दी। पत्नी को ज्वेलर की दुकान पर जाना था। मौसा को बोलकर गए थे कि बेटी का ध्यान रखना, हम आधे घंटे में आ जाएंगे। इसके बाद पालने में सो रही 5 महीने की बेटी को छोड़ बाइक पर डेढ़ साल के बेटे के साथ हम पति-पत्नी ज्वेलर के जाने के लिए निकल गए।

बच्ची के पालने में था खून

घर लौटे तो देखा कि बच्ची के पालने और प्राइवेट पार्ट पर खून था। उसके साथ अनहोनी होने की आशंका से घबरा गए। घर पर सिर्फ मौसा था। उससे पूछा तो बोला कि किसी कीड़े ने काट लिया होगा। इसके बाद मौसा की धोती पर खून लगा देखा तो बच्ची के साथ कुछ गलत होने का शक हुआ।

मौसी को फोन कर गांव से बुलाया। ग्रामीणों और मौसी के सामने सारी बात बताई। कड़ाई से पूछा तो मौसा ने कहा कि गलती हो गई। घटना वाले दिन जाडन चौकी से पुलिसकर्मी भी पहुंचे थे। उन्होंने रिपोर्ट देना का बोला था लेकिन परिवार वालों के दबाव के चलते नहीं दी,सोचा बदनामी होगी।

मेडिकल स्टोर से लेकर आए दवाई

पिता ने बताया कि इसके बाद वे बच्ची को वे सोजत सिटी ले गए। वहां बिलाड़ा दरवाजे के पास स्थित एक मेडिकल से बच्ची के लिए दवाइयां लेकर आ गए। मामला बढ़ न जाए इसलिए परिवार ओर रिश्तेदारों के कहने पर मासूम को सोजत हॉस्पिटल लेकर नहीं गए।

कमाने न पड़े इसलिए साधु-संतों के साथ घूमा

आरोपी जादू-टोना भी करता था, इस कारण लोग उससे डरते थे। उसने 10 साल पहले अपने परिवार को छोड़ दिया था। 10 साल से साधु-संतों के साथ घूमता है। जिससे कि उसे कमाना न पड़े। घर की जिम्मेदारी भी उसके दो बेटों के कंधों पर है।

दो साल बाद आया था घर

बच्ची के दादा का कहना कि उनका आरोपी साढू करीब दो साल बाद उनके घर आया था। उसे आगे कही जाना था इसलिए नहाने धोने के लिए उनके घर रूका था। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह इस तरह की गंदी हरकत पोती के साथ करेगा। घटना के समय वे अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने गए थे।

पड़ोसी बोले-बच्ची के साथ गलत हुआ

मामले में मोहल्ले की कई महिलाओं का कहना है कि उन्होंने भी बच्ची के गुप्तांग से खून आता देखा था। तब जाकर इतनी बात बढ़ी। बच्ची के साथ कुछ न कुछ तो गलत हुआ था।

आरोपी की पत्नी बोली, आरोप झूठा

मामले में आरोपी की पत्नी का कहना है कि आरोप झूठा है। उनके पति पिछले करीब 10 साल से साधु-संतों को साथ रह रहे है। पूरे जिले में घूमते है। आज तक उनकी शिकायत नहीं आई। 5 महीने की बच्ची के साथ वे ऐसा नहीं कर सकते है। कुछ महीने पहले ही उनके पेट का ऑपरेशन हुआ है। हमें न्याय प्रणाली पर विश्वास है। पुलिस जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next