अजमेर. S.P.MITTAL BLOGGER
सांस्कृतिक और धार्मिक नगरी अजमेर में 27 मार्च 2025 से चार दिवसीय अजमेर थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य अजमेर के रंगकर्मियों को नाट्य की अलग अलग विधाओं से अवगत कराना और शहर वासियों को नाट्य विधा के प्रति जागरूक करना है।
आयोजक संस्था अपना थियेटर के योबी जॉर्ज ने बताया कि भले ही टीवी के इस दौर में नाट्य विधा कमजोर हुई हो, लेकिन आज भी ऐसे लोग है जो मंच पर अपनी आंखों से नाटकों को देखना चाहते हैं। अजमेर के लोगों की रुचि को देखते हुए ही 27 से 30 मार्च तक थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है।
इस फेस्टिवल में देश के ख्याति प्राप्त नाट्य कलाकारों ने भाग लेने की अनुमति दे दी है। इनमें भीलवाड़ा के गोपाल आचार्य, बीकानेर के सुदेश व्यास, जोधपुर के अरुण व्यास व ख्याति व्यास, भोपाल के सौरभ अनंत आदि शामिल है। गोपाल आचार्य भोपा, भैरूनाथ, सुरेश व्यास, दुलारी बाई, अरुण व्यास खांचे तथा सौरभ अनंत चूड़ामणि जैसे प्रसिद्ध नाटकों की प्रस्तुति देंगे।
योबी जॉर्ज और उनके साथी निरंजन कुमार, राजेंद्र सिंह गजेंद्र प्रसाद, सतीश चंद्र उज्जवल मित्र विष्णु अवतार भार्गव बताते हैं कि एक समय था जब सूचना केंद्र के खुले रंगमंच पर होने वाले नाटकों को देखने के लिए शहरवासी बड़ी संख्या में एकत्रित होते थे। उसी माहौल को दोबारा से जागृत करने के लिए थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414258642 पर नाट्य कर्मी योबी जॉर्ज से ली जा सकती है।