खाखरमाला. राउमा. विद्यालय खाखरमाला के पांच बच्चों का एक साथ राज्य स्तरीय ताइक्वाडो प्रतियोगिता में हुआ चयन होने से ग्रामवासियों में खुशी की लहर छा गई.
चयनित सभी बच्चे 29 सितंबर 2025 को जयपुर के शाहपुरा खेलने जायेंगे. 17 वर्ष आयु वर्ग मे अंजलि जमनालाल, 19 वर्ष आयु वर्ग में हरिओम सिंग, चूंदावत चंद्रपाल सिंग, चूंदावत और निकिता का चयन हुआ.
इनके चयन पर पुरे गांव खाखरमाला में और विद्यालाय में हर्ष का माहौल छा गया. प्रधानाचार्य श्री देवीलाल जी ने बच्चों के चयन पर उन्हें बधाई दी और उनके उजवल भविष्य कि कामना की. विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों को माला व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया. शारीरिक शिक्षक रिज़वान अहमद को साफा व माला पहना कर उनका आभार व्यक्त किया गया. रिजवान ने बच्चों को उम्दा ट्रेनिंग और शारीरिक फीट रहने के लिए कई प्रकार की कठिन तप से आज बच्चों का ताइक्वाडो प्रतियोगिता में चयन होने वाले बच्चों की अदभूत प्रतिभा को निखारने में अहम रोल अदा किया.