राजस्थान के भरतपुर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुम्हेर कस्बे की अनाज मंडी का व्यापारी इलाके के सैकड़ों किसानों की फसल के करोड़ों रूपये लेकर अपने परिवार के साथ फरार हो गया था। इसके बाद पीड़ित किसानों ने व्यापारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लिहाजा आज गुरुवार को कुम्हेर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए व्यापारी ओमप्रकाश खंडेलवाल व् उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार किया है , जबकि तीसरे फरार पुत्र हेमू खंडेलवाल की तलाश जारी है
भगोड़े व्यापारियों की गिरफ़्तारी की सूचना के बाद किसानों की थाने पर भीड़ एकजुट हो गयी। इस दौरान किसान अपने - अपने रुपये वापस लेने की मांग कर रहे है। किसानों के मुताबिक व्यापारी उनकी फसल के रुपये लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इलाके के ज्यादातर व्यापारी अपनी फसल को इसी व्यापारी की आढ़त पर बेचते रहे है, लेकिन उनको विश्वास नहीं था कि व्यापारी उनके रुपये लेकर फरार हो जायेगा। पीडित किसानों का कहना है कि वो सिर्फ फसल पर ही निर्भर है, उनको अपनी पुत्रियों की शादी करनी है और अपने पुत्रों की पढ़ाई के लिए रुपयों की जरुरत है । परिवार के पालन पोषण के लिए सिर्फ कृषि पर ही निर्भर है, लिहाजा उनके साथ हुए इस धोखे ने उन्हें काफी परेशान किया है।
थाना प्रभारी हवा सिंह के मुताबिक शिकायत दर्ज हुई थी कि मंडी व्यापारी किसानों की फसल के रुपए लेकर फरार हो गया है । इसके बाद आज व्यापारी और उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की पूरी गहनता के साथ तफ्तीश की जा रही है। व्यापारी से किसानों के रुपयों का पूरा ब्यौरा पता लगाने की कोशिश की जा रही है। कार्यवाही जारी है , जल्द ही मामले से जुड़ा हर पहलू सामने रखेंगे।