● आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले लोग : अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नवरत्न कोहली
गंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग की अपटेड खबर...) गंगापुर सिटी में आज 6 बजे से कर्फ्यू लागू हो जाएगा जो 22 जून तक जारी रहेगा प्रशासन ने की लोगों से सरकार की एडवाइजरी का पालन करने की अपील। सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में कल मिले 15 पॉजिटिव केस के अलावा आज एक और पॉजिटिव के आने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 हो गई है। शनिवार एवं रविवार को मिले एक साथ 16 पॉजिटिव के शो के बाद प्रशासन द्वारा गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत मऊ कला के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि यह कर्फ्यू रविवार की शाम 6ः00 बजे से लागू हो कर 22 जून तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान आम आदमी को घर से निकलने की छूट नहीं रहेगी केवल आवश्यक सेवाएं इस कर्फ्यू से मुक्त रहेंगे जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत महूकलां स्थित एकता कॉलोनी, रेलवे स्टेशन के पास नगर परिषद क्षेत्र, करौली फाटक क्षेत्र रामनगर कॉलोनी, सालौदा, चूलीगेट नगर परिषद उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी के इन परिक्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) लागू कर दी गई हैं। जिला कलेक्टर के आदेश में उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्थित हनीफ हुसैन पुत्र कल्लू हुसैन के मकान, डी.के. शर्मा के क्वार्टर, मुकेश कुमार बैरवा के मकान व नत्थीलाल हलवाई के मकान को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी के निम्न परिक्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया हैं।
● एकता कॉलोनी, ग्राम पंचायत महूकलां, तहसील गंगापुर सिटी
धारासिंह गार्ड एवं शेखावत पूर्व सी.टी. आई के क्वार्टर के बीच के रास्ते को बंद करते हुए एकता कॉलोनी के मुख्य रास्ता अब्दुल हमीद व अब्दुल सत्तार के बीच के रास्ते को बंद करते हुए, एकता कॉलोनी की मुख्य आबादी क्षेत्र को शामिल करते हुए सामने रेलवे की बाउण्ड्री को बंद करते हुए उनके मध्य स्थित सम्पूर्ण एकता कॉलोनी परिक्षेत्र।
● रेलवे स्टेशन के पास, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
शमा फ्लोर मिल के सामने राकेश सोनवाल के मकान को शामिल करते हुए मुख्य सड़क के सहारे-सहारे डी. के. शर्मा के रेलवे क्वार्टर को शामिल करते हुए सीताराम बुकिंग क्लर्क के क्वार्टर को शामिल करते हुए पीछे द फर्स्ट स्टेप स्कूल की बाउण्ड्री तक के अंदर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
● करौली फाटक क्षेत्र, रामनगर कॉलोनी, सालौदा गंगापुर सिटी
जमुना देवी के मकान को शामिल करते हुए सामने खाली प्लाट के रास्ते को बंद करते हुए मोहन मीना के मकान को शामिल करते हुए आगे ऋषि मीना के मकान के सहारे महेश मीना के मकान के सामने रास्ते को बंद करते हुए पुनः रामकरण शर्मा के मकान के सामने खाली प्लाट को बंद करते हुए इसके अन्दर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
● चूलीगेट, नगर परिषद गंगापुर सिटी
नूर मोहम्मद के मकान के सामने सिंघल भवन के रास्ते को रोकते हुए आगे नत्थीलाल हलवाई के मकान से आगे बढ़ते हुए लक्ष्मण सोनी के मकान को शामिल करते हुए सामने देवीशरण सोनी एवं लक्ष्मण सोनी के मकान के रास्ते को बंद करते हुए वापिस नूर मोहम्मद के मकान तक के अन्दर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र। कन्टेनमेंट जोन घोषित कर उक्त चारों परिक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से जीरो मोबिलिटी ( कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू कर दी है। गंगापुर सिटी में आज एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोहली उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा उप पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल तहसीलदार थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर जगदीश भारद्वाज भरत सिंह नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने पूरे दिन शहर में घूम कर घूम कर स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों से सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए कोरोना से बचने की अपील की इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने इन कोरना पॉजिटिव केश के आने के बाद इन मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी लेते हुए इनकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री का पता लगाया इसके अलावा गंगापुर सिटी परी क्षेत्र में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटरों का जायजा लेते हुए वहां की व्यवस्थाएं देखकर कर्मचारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने सर की आम जनता से अपील की है कि कोरोना के बचाव के लिए आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले बाजार में मास्के पहनकर निकले दुकानों पर सामान लेते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाए खरीदारी करते समय करीब छ पिज की दूरी बनाए रखें
● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406