एप डाउनलोड करें

रामावि खेड़ी में भामाशाह ने भेंट किया इन्वर्टर सेट

राजस्थान Published by: Rajendra Prasad Shrimali Updated Fri, 23 Jul 2021 04:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सेमा । ग्राम पंचायत सेमा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ी में शुक्रवार को गाँव के भामाशाह गोवर्द्धन गायरी एवं सोहन गायरी ने 21000 रुपये का इन्वर्टर सिस्टम मय बैटरी सेट भेंट किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश माली ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में भामाशाह ने पांच एल ई डी हेलोजन और इलेक्ट्रिक कैटल भी भेंट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य माली ने भामाशाह परिवार का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर धर्मनारायण बावजी मंदिर खेड़ी के मुख्य भोपाजी नारायण गायरी, भामाशाह गंगाराम, रतन सिंह चौहान,डॉ. मनीषा जोशी, रवि जारवाल, दीपक शर्मा, रश्मि गौतम, सुनीता भट्ट, मुकेश बडारिया, कमलेश गोस्वामी, लक्ष्मी मौर्य , डॉ मनीषा गहलोत, मनीता व्यास, शांतिलाल कीर, राजेन्द्र गोरा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। संचालन मनोज पालीवाल ने किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next