सीकर. खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए खुशखबर है। श्याम मंदिर गुरुवार से दर्शनों के लिए फिर से खुलेगा। प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की श्याम मंदिर कमेटी के साथ मंगलवार को हुई बैठक में ये फैसला हुआ है। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर के पट रविवार, शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी के अलावा अन्य त्योहारों पर अब भी बंद रहेंगे। दो चरणों में होने वाले दर्शनों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा भक्तों को कोविड नियमों की भी सख्ताई से पालना करनी होगी। मंदिर में एक दिन में 15 हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन करवाने की सीमा भी तय की गई है।
श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष शम्भूं सिंह चौहान ने बताया कि श्याम मंदिर में दर्शन दो चरण करवाए जाएंगे। पहले चरण में दर्शनार्थी सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। जबकि दूसरे चरण में शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर हो सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चरण में साढ़े सात हजार भक्तों को दर्शन करवाए जाएंगे। यानी हर दिन 15 हजार दर्शनार्थी बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर कमेटी के अनुसार श्रद्धालुओं को कोविड नियमों की पालना करने पर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। दर्शन कतार में लगने से पहले पंजीकरण निरीक्षण केंद्र पर दर्शन पंजीकरण दस्तावेज के साथ-साथ आधार कार्ड और कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज का प्रमाण प्रस्तुत करना जरूरी होगा। बाहरी राज्यों से आने वाले दर्शनार्थियों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। मास्क, सेनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करने सहित श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, ध्वज, माला या अन्य सामग्री चढ़ाने पर रोक रहेगी। श्रद्धालुओं को अपने जूते- चप्पल भी अपनी गाड़ी या दूर स्थान पर खोलने पर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा।