जयपुर (राज.)। युवा अभिभाषक, पालीवाल समाज के प्रतिभाशाली, केम्पेनर डिजिटल इंडिया राखी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि जयपुर की ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में यूथ फैडरेशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में यूथ एक्सीलेंस एवार्ड कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सामाजिक क्षेत्र एवं खेल की विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल प्रदर्शन करने वाली 21 प्रतिभाओं को सम्मानित कर सम्मान किया।
सुहानी ढलती शाम को हुए कार्यक्रम में तहसील के गांव हामूसर की कक्षा 10 में अध्ययनरत गोल्ड मेडलिस्ट, कुश्ती जूनियर ओलम्पिक, दंगल मूवी फैम महिला पहलवान सीमा फोगाट को सम्मानित किया गया। वाइस चांसलर रविंद्र राठौड़, क्वीन लीडर अवार्डी ब्रिटेन देविका मलिक, युवा अभिभाषक, पालीवाल समाज के प्रतिभाशाली, केम्पेनर डिजिटल इंडिया राखी पालीवाल, सचिव नरहरि शर्मा एवं राजेश फोगाट ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी सम्मानित अतिथिगण ने यूथ फैडरेशन द्वारा आयोजित यूथ एक्सीलैंस अवार्ड 2016 के आयोजन को लेकर कहा कि आयोजकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि आयोजन बेहतर ओर प्रतिभाशालीयों को प्रोत्साहित करने के लिए मंच ने बहुत अच्छा काम किया। आगे भी बेहतर कार्य करते है। निवेदक प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ फैडरेशन हेमंत सिंह शेखावत, संयोजक नेहा दिक्षित, मीडिया प्रमुख एपी सिंह, कुल सचिव सुरेश ज्ञान विहार युनिवर्सिटी का विशेष सहयोग रहा। कालिंदी ओडियोयिम ज्ञान विहार विश्व विद्यालय जगतपुरा, जयपुर कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर धर्म बुद्वि, रजिस्ट्रार शर्मा ने भी अपने-अपने विचार साझा किए।
रियो पेरा ओलंपिक - दीपा मलिक
क्रीन लीडर अवार्ड - देविका मलिक
डिजिटल इंडिया कैंपनेर - राखी पालीवाल
जूनियर ओलंपिक गोल्ड - सीमा फौगाट
विश्व शतरंज चैंपियन - अभिजीत गुप्ता
लीडर्स आॅफ टुमारों शताब्दी अवस्थी, प्रीति श्रीवास्तव, मेघा गेहलोत, निशि सोलंकी, गुंजन झाला, डाॅ., अभिलाष मोदी, डाॅ. जया गुप्ता, अंकिता ठकराल, अनु वाजपेयी, मनीष मेडलिया, कालबेलिया नृत्यांगना मीना सपेरा, पहल जैन, एहलन अब्राईड, गोपाल कुमार, अभिषेक तोमर, शेख शेहर, शाहिदी कोबी, सुजल शर्मा, सुयश शर्मा, ब्रज मोहन बैरवा, हषवर्धन सिंह को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से दीपा मलिक का सम्मान उनकी माताजी वीना मलिक ने ग्रहण किया।
पालीवाल वाणी ब्यूरों देवकिशन पालीवाल