राजसमन्द। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट, महासचिव व प्रदेशप्रभारी गुरुदास कामत, सचिव मिर्जा इरशाद बेग, प्रतिपक्ष नेता विधानसभा रामेश्वर डूडी के जिला मुख्यालय पर आने पर युवक कांग्रेस द्वारा स्वागत किया गया। आम सभा से पूर्व द्वारीकाधीश दर्शन के दौरान पायलट, बेग एवं कामत का नगर युथ कांग्रेस द्वारा नगर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में उपरणा ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। इस मोके पर नगर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, ब्लाक महामंत्री महेश सेन, मनोहर कीर, अशोक दाधीच, समीर सुराणा, संजीव सनाढ्य, मुरली मनोहर, रतन लाल, जुगल किशोर आचार्य, महेंद्र सालवी, किशन पंवार, हीरालाल सेन आदि उपस्थित थे।