जैसलमेर (राज.)। मारवाड़ के सपूत जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड के लवां गांव के भाणेज राजस्थान कैडर के केंद्रीयगृह मंत्रालय ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री अनिल पालीवाल को बीएसएफ राजस्थान सीमांत का नया आईजी नियुक्त किया है। श्री अनिल पालीवाल अभी बीएसएफ पंजाब सीमांत के आईजी हैं। श्री अनिल पालीवाल 3 जनवरी 17 को जोधपुर में पदभार ग्रहण करेंगे। आईजी श्री अनिल पालीवाल राजस्थान कैडर के आईपीएस अफसर हैं तथा मूलतः जोधपुर जिले के फलौदी में निवासी हैं। श्री अनिल पालीवाल गत 2 वर्षों से बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। आपकी प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर में हुई है। बीएसएफ महानिरीक्षक पंजाब फ्रंटियर के पद से स्थानांतरित होकर यहां आ रहे है। महानिरीक्षक ्रश्री अनील पालीवाल ने भीलवाड़ा जिले में सीओ के पद से पहली पोस्टिंग के साथ जयपुर सिटी में पुलिस अधीक्षक के पद से अपने केरियर की बेहतर शुरूआत की। जवानों के कल्याण के लिए काम करेंगे। वहीं वर्तमान में कार्यरत आईजी डॉ. बीआर मेघवाल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। वे आठ साल तक लगातार बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर थे। वे जैसलमेर में बीएसएफ डीआईजी रह चुके हैं। वे अपने मूल कैडर पश्चिम बंगाल में लौटेंगे। मेघवाल भी मूलतः पोकरण के रहने वाले हैं। इससे पहले वे जोधपुर सीबीआई एसपी भी रह चुके हैं।
पालीवाल वाणी संवाददाता से बातचीत में श्री अनिल पालीवाल ने कहा कि बॉर्डर की सुरक्षा को और बेहतर ओर कड़ा किया जाएगा। आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। पालीवाल समाज के प्रति गहरी आस्था जताते हुए कहा कि पालीवाल समाज आज काफी उन्नति कर रहा है मुझे काफी खुशी होती है जब कोई पालीवाल समाज का व्यक्ति मुझ से मिलता है। पालीवाल वाणी के संबंध में कहा कि पालीवाल वाणी समाचार पत्र ने काफी प्रगति कर समाज को एक सूत्रधार में पिराने का काम बेहतर तरीके से कर रहा है। आशा है कि ओर बेहतर काम कर समाजहित में अग्रणी भूमिका निभाएं।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री अनिल पालीवाल को बीएसएफ राजस्थान सीमांत का नया आईजी नियुक्त होने पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र, चैराई संवाददाता संजय पालीवाल, पालीवाल समाज कोणावटी चैराई, पालीवाल ब्राह्मण समाज गुजरात, वन्दे मातरम् ग्रुप, विप्रो फाउंडेशन उदयपुर, पालीवाल समाज 24 श्रेणी खमनोर अध्यक्ष मुकेश राही (पालीवाल), पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष गिरीश पालीवाल, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, संगठन मंत्री देवनारायण पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, राजसमंद सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, महेश पालीवाल, कमेलश पालीवाल, हेमन्त पालीवाल, देवकिशन पालीवाल, शरद बागोरा, नरेश पालीवाल, नरेन्द्र पालीवाल, नानालाल जोशी, महावीर व्यास, आमेट से किशन पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, योगेश पालीवाल, राजेश पालीवाल, शंकरलाल पालीवाल आदि ने बधाई दी।
*BSF फ्रंटियर बेड़े में हुआ बड़ा फेरबदल
*IPS अनिल पालीवाल होंगे राजस्थान फ्रंटियर के नये IG
*पंजाब से राजस्थान फ्रंटियर IG के पद पर हुआ तबादला
*IG बीआर मेघवाल का हुआ अपने पेरेंट कैडर बंगाल में तबादला
*3 जनवरी 2017 को ज्वाइन करेंगे IG अनिल पालीवाल