एप डाउनलोड करें

श्री मुकेश पालीवाल राज्य में पांचवें, जिले में अव्वल

राजस्थान Published by: sanjay paliwal Updated Sun, 26 Jun 2016 03:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पालीवाल वाणी से संजय पालीवाल

पोकरण (राज.)। लर्वा गांव निवासी श्री मुकेश देवीलाल पालीवाल ने बीएसटीसी 2016 की प्री परीक्षा में राज्य वरीयता सूची में पांचवीं रेंक व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र एवं पालीवाल समाज का गौरव बढ़ाया। लर्वा निवासी किसान श्री देवीलाल पालीवाल का सूपुत्र श्री मुकेश पालीवाल ने अपनी सफलता का श्रेय  माता-पिता ओर गुरूजी को दिया। तथा भविष्य में राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं में योगदान देने की मंशा जताई। उन्होंने में से 505 अंक हासिल किए। श्री मुकेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि ए.के. पब्लिक स्कुल में की तथा 12 वीं में कला वर्ग में जिले में अव्वल रहने का रिकार्ड बना चुका हुं।

1   श्री मुकेश पालीवाल

2   श्री देवीलाल पालीवाल के सूपुत्र है। आप एक किसान के बेटे है।

3   लर्वा पोकरण जैसलमेर के रहने वाले है।

4   आप भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते है।

5   अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया।

6   अभी आप संजना सांवरिया लाल पालीवाल द्वारा संचालित पालीवाल काम्पीटिशन क्लासेस पोकरण के विद्यार्थी है।

          सर्वश्री अचलाराम पालीवाल, देवकिशन पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, महेन्द्र पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, हमरलाल पालीवाल, पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल समाज कोणावटी चैराई, पालीवाल जोधपुर से पालीवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, ललीत पालीवाल, मनोज पालीवाल जालोड़, देवीलाल पालीवाल काकेलाव, छगनलाल पालीवाल चैराई, लीलाधर पालीवाल, सुरेश पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, चंपालाल पालीवाल, प्रधानाचार्य राउमावि. प्रकाश पालीवाल चैराई, पोकरण शहर के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए श्री मुकेश पालीवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next