राजसमंद। जिले के चारभुजा निकटवर्ती कसार गांव मे प्रतिवर्ष लगने वाले वैदिक शिवर सनातन वैदिक संस्थान द्वारा 21 मई से शिविर शुरू करने का निर्णय लिया गया। यह शिविर 16वां है समिति कि बैठक सोमवार को कसार विद्यालय परिसर में संस्थान अध्यक्ष पं. कन्हैयालाल द्विवेदी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई बैठक में शिविर को लेकर चर्चा की गई। शिविर से लगभग पांच हजार बटुको ने विद्याग्रहण कर अपने क्षैत्र मे लुप्त हो रहा वैदिक ज्ञान को पुन: जीवीत किया है। वहीं शिविर के संचालन एवं पानी, भोजन, पाठशाला, आवास, टेंट सहित कई व्यवस्थाओ के लिए समिति का गठन करते हुए अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में सरपंच विकास दवे, जितेन्द्र शर्मा, अशोक दवे, भूपेन्द्र दवे, सुरेश दवे, मांगीलाल दवे, योगेश त्रिवेदी, बद्रिलाल दवे, मोहनलाल दवे सहित कई समिति सदस्य मौजुद थे।