राजसमंद। केरियर पॉइंट टेक्नीकल केम्पस राजसमन्द में अध्ययनरत सिविल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को समीपवर्ती निर्मल ग्राम पंचायत पिपलांत्री का भ्रमण कर गांव की उपलब्धियों, तकनीकी कार्यकलापों तथा विभिन्न गतिधियों का अवलोकन कर जानकारी ली। भ्रमण के दौरान स्थानीय जलग्रहण कमेटी के सचिव भंवरसिंह सिसोदिया ने सिविल इंजीनियरिंग के इन छात्र-छात्राओं को गांव में चल रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों को पिपलांत्री में बेटी के जन्म पर परिवारजनों द्वारा 111 पौधे लगाने, जल संग्रहण विकास के तहत चेकडेम व एनीकट निर्माण, ग्वार पाठा से आयुर्वेदिक औषधी सहित विभिन्न उत्पाद तैयार करने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने पौधरोपण, जलग्रहण, स्वच्छता आदि के बारे में जिज्ञासावश प्रश्न भी पूछे जिनका जवाब कमेटी सचिव ने दिया। विद्यार्थियों ने चारागाह विकास क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां उगे विभिन्न तरह के पेड़ों तथा औषधीय पौधे देखे। संस्थान के टेक्नीकल विभागाध्यक्ष लीवेश कुमार, महेन्द्र कुमावत, तरूण सोढ़ा आदि भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
फोटो - पिपलांत्री में चारागाह विकास क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जानकारी लेते विद्यार्थी।