यूट्यूब पर ऑफलाइन वीडियो सेव करने के लिए आपके पास सबसे बेसिक चीज यानी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईफोन होना चाहिए। इसके अलावा ऐक्टिव YouTube Premium सब्सक्रिप्शन होना भी जरूरी है। ऑफलाइन वीडियो सेव करने वाला यह फीचर, सब्सक्रिप्शन का ही एक हिस्सा है और इसके बिना यह काम नहीं करेगा। इसके लिए सबसे पहले YouTube ऐप में जाएं और जिस वीडियो को आप ऑफलाइन सेव करना चाहते हैं, उसे ओपन करें। अब वीडियो के नीचे दिए गए ऑप्शन में से Menu बटन चुनें।
इसके बाद मेन्यू से Download Video का ऑप्शन सिलेक्ट करें। आप चाहें तो वीडियो टाइटल के पास बने तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक कर सीधे इस ऑप्शन को भी देख सकते हैं।
Download Video ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ सेटिंग्स जैसे वीडियो क्वॉलिटी चुनने को कहा जाएगा। आमतौर पर Low (144p) से Full HD (1080p) तक रहती है। वीडियो क्वॉलिटी को हमेशा याद रखने का ऑप्शन भी सेटिंग्स में रहता है, यानी आपको हर बार वीडियो डाउनलोड करने पर इसे चुनने नहीं होगा। हालांकि, बाद में डाउनलोड के लिए रेजॉलूशन को बदला जा सकता है।
Settings चुनने के बाद, नीचे दिए गए नीले कलर के Download बटन पर क्लिक करें और इसके बाद वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। इसके बाद यह वीडियो आपके फोन की स्टोरेज में ऑफलाइन सेव रहेगा।
अब जब भी आप अगली बार नो वाई-फाई या मोबाइल डेटा कनेक्टिविटी वाले एरया में होंगे और यूट्यूब ऐप खोलेंगे तो आप अपने आप ऑफलाइन मोड में स्विच रहेंगे। आप नए वीडियो सर्च नहीं कर पाएंगे लेकिन फोन में पहले से सेव ऑफलाइन वीडियो को एक्सेस कर सकेंगे। आप ऑफलाइन वीडियो पर क्लिक करके उन्हें देख सकते हैं।
यूट्यूब पर मौजूद सभी वीडियो ऑफलाइन सेव फीचर को सपोर्ट नहीं करते। अगर आपको कोई वीडियो ऐसा दिखे, जो यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बावजूद डाउनलोड बटन नहीं दिख रहा हो तो समझ जाइये कि वीडियो ऑफलाइन व्यूइंग सपोर्ट नहीं करता। यह भी ध्यान रखें कि यूट्यूब से ऑफलाइन सेव किए गए वीडियो पॉप्युलर मीडिया फॉरमेट जैसे MP4 में प्ले नहीं किया जा सकता और ये सिर्फ यूट्यूब ऐप में ही एक्सेस और प्ले करने के लिए उपलब्ध हैं।