एप डाउनलोड करें

काम की खबर : 31 दिसंबर से पहले निपटा लें यह जरुरी काम, वरना नए साल बढ़ सकती है मुश्किलें!

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 28 Dec 2021 08:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आधार को UAN से लिंक करना

अगर आप नौकरी करते हे और आपका PF कट ता हे तो आपके लिए यह उपयोगी खबर हे. EPFO सब्सक्राइबर्स को UAN नंबर को आधार से लिंक कराना। UAN को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। अगर कोई ऐसा नहीं करता तो आने वाले दिनों में शायद परेशानी कड़ी हो सकती हे और PF खाता बंद होने की नौबत आ सकती है!

अगर आपकी सैलरी 5 लाख से ज्यादा है , या आप किसी धंधे या बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमाते हो और आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हो तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। इनकम टैक्स रिटर्न करने की आखिरी तारीख यानी 31 दिसंबर 2021 है। अगर आप इस डेड लाइन को चुके और बाद मे रिटर्न भरने गए तो आपको ₹5000 का जुर्माना देना पड़ सकता है।

सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2020 कि आईटी रिटर्न भरने की डेढ लाइन को एक बार फिर बढकर 31 दिसंबर 2021 किया है। 31 दिसंबर के बाद अगर आप रिटर्न भरने जाते हे तो आपको 5000 का जुर्माना देना पड़ सकता है। इनकम टैक्स के सेक्शन 234F में इसका जिक्र भी किया गया है। हालांकि अगर टैक्सपेयर की कमाई ₹500000 के भीतर है तो यह जुर्माना 1000 रहेगा 500000 की अधिक राशि वालों का जुर्माना उनके आय हिसाब से बढ़ता जाएगा.

किन लोगों को पेनल्टी नहीं लगेगी?

जिनके ग्रॉस टोटल इनकम बेसिक छूट के लिए मिली स्लैब से अधिक नहीं हुए, या तो कम है उनको आइटीआर फाइल करने में देरी पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी। आपकी इनकम सरकार के द्वारा दी गई छूट से ज्यादा है तो आपको रिटर्न भरना पड़ेगा और अगर आप समय पर रिटर्न नही भरते तो आपको पेनल्टी भी लग सकती है।

अगर आपका बिज़नेस बड़ा है या सैलरी ज्यादा हे तो आप CA की मदद ले सकते हैं। या फिर आप ई फाइलिंग पोर्टल या incometax.gov.in पोर्टल पर जाकर वहा पर आपको आपके यूजरनेम पासवर्ड से लोगों करना रहेगा और फिर आप आपके जरूरियात के हिसाब से डॉक्यूमेंट अपडेट करके टेक्स भर सकते हे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next