एप डाउनलोड करें

कुत्ते ने उसकी बटेर खा ली तो गुस्से में आकर कुत्ते को एयरगन से गोलीमारी

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 14 Feb 2022 10:15 PM
विज्ञापन
कुत्ते ने उसकी बटेर खा ली तो गुस्से में आकर कुत्ते को एयरगन से गोलीमारी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छिंदवाड़ा : चर्च कंपाउंड में जानवरों के प्रति अमानवीयता देखने को मिली. चर्च कंपाउंड में रहने वाले रुपेश पिता सोमलाल उईके (28)जो रामकोना में पादरी है. उसने घर में रखी एयरगन से कुत्ते को गोली मार दी. घायल कुत्ता काफी देर तक क्षेत्र में तड़पता रहा जिसके बाद उसे तड़पता देख कुछ युवकों ने घायल कुत्ते को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले जाकर उसका उपचार कराया है. उपचार के बाद कुत्ते की हालत ठीक है. इस अमानवीयता पर वी केयर फार आल संस्था ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कलेक्ट्रेट तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस अधिकारियों के पास मामला पहुंचने पर पुलिस ने कोई देरी नहीं की तथा आरोपित रुपेश उईके के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है तथा एयरगन तथा आरोपित को पकड़ा है. 

सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि शिकायत के बाद रुपेश उईके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपित रुपेश उईके ने बाजार से बटेर खरीदकर लाया था. जिसे मोहल्ले के कुत्ते ने घर में घुसकर खा लिया था. जिससे रुपेश आक्रोश था उसने मौका देखकर कुत्ते पर एयरगन से गोली मार दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next