एप डाउनलोड करें

Vistara 7th Anniversary Offer : सिर्फ 977 रुपये में करें हवाई यात्रा

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 06 Jan 2022 02:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. विस्तारा एयरलाइन ने आज से शुरू होने वाली 48 घंटे की विशेष सेल की घोषणा की है. विस्तारा एयरलाइन, टाटा संस (Tata Sons) प्राइवेट लिमिटेड और एसआईए (SIA) का संयुक्त उद्यम है.

प्राइवेट एयरलाइन विस्तारा अपनी स्थापना की 7वीं वर्षगांठ (Vistara 7th Anniversary) मना रही है. इस मौके पर विमानन कंपनी ने कई ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर विशेष किराए की घोषणा की है. घरेलू हवाई उड़ान का किराया इकोनॉमी क्लास के लिए 977 से शुरू होकर 2677 रुपये तक है. प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के लिए यह किराया 9777 रुपये है. अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए भी कंपनी ने नए किराये की घोषणा की है.

देखें नए किराये की लिस्ट

नए किराये के तहत आप 13,880 में दिल्ली से ढाका की यात्रा कर सकते हैं. प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए मुंबई से मालदीव का किराया 19,711 रुपये रखा गया है. मुंबई-सिंगापुर का बिजनेस क्लास किराया 47,981 रुपये तय किया गया है.

विस्तारा का 7वां एनिवर्सरी ऑफर (Vistara 7th Anniversary Offer) इस वर्ष 30 सितंबर तक यात्रा के लिए है.

एयरलाइन कंपनी ने ट्वीट में कहा है कि आगामी 7वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विस्तारा के साथ बुकिंग करते समय विशेष किराए का आनंद लें. #AirlineIndiaTrusts के साथ अपनी भविष्य की यात्रा की योजना बनाएं.

विस्तारा के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर रूट पर 977 रुपये का किराया लागू है. इसके अलावा बेंगलुरु हैदराबाद का किराया 1781 रुपये, दिल्ली-पटना का किराया 1,977 रुपये, बेंगलुरु-दिल्ली का किराया 3,970 रुपये, मुंबई-दिल्ली का किराया 2,112 रुपये और दिल्ली-गुवाहाटी का किराया 2,780 रुपये रखा गया है.

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए टिकट की बुकिंग विस्तारा की वेबसाइट www.airvistara.com, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस, कॉल सेंटर के माध्यम से, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next