इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की वरिष्ठ समाज सेविका एवं पालीवाल समाज की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती कमला उदयलालजी व्यास का दुखद निधन दिनांक 5 जनवरी 2022 बुधवार को हो गया, जिनका अस्थि संचय 7 जनवरी 2022 शुक्रवार को प्रातः 8 बजे रामबाग मुक्तिधाम, इंदौर पर रखा गया है।
आप सर्वश्री कन्हैया व्यास (दादू), लक्ष्मीनारायण व्यास की पूजनीय माताजी एवं देवेश व्यास, सुमित व्यास, रविकांत व्यास, नितिन व्यास की दादीजी थी. ▪️शोक बैठक प्रतिदिन सायं 5 से 7 निज निवास पर रखी है.