नई दिल्ली. पंजाब के बठिंडा से फिरोजपुर जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी इसे लेकर पंजाब सरकार पर हमलावर है. बीजेपी की ओर से पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहीं पंजाब सरकार ने भी इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी बना दी है. अब पीएम मोदी की सुरक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह की ओर से गुरुवार को यह मामला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण की बेंच के समक्ष पेश किया गया है. कहा जा रहा है कि सीजेआई ने इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई का भरोसा दिया है.
बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में सड़क के रास्ते जाते समय सुरक्षा में गंभीर चूक होने के कारण एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे थे. कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था. इसके चलते, उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस चूक के लिए एक रिपोर्ट मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा है.