एप डाउनलोड करें

थाना आठ में खड़े वाहनों को लगी आग, 12 वाहन जलकर राख

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 26 Nov 2022 07:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लुधियाना : जिले के थाना डिवीजन नंबर 8 लेकर अजब मामला सामने आया है. जहां आज सुबह थाने में अलग-अलग मामलों में पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप से लिया.

बताया जा रहा है कि 10 से 12 वाहन जल कर राख हो गए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आग लगने का कारण क्या हैं। आग की घटना के बाद लोग पुलिस पर सवालों की बौछार कर रहे हैं। आरोप है कि लाखों रुपए के ये वाहन पुलिस की गलती से जले हैं।

सड़क पर खुले में इस तरह वाहन रखना पुलिस कार्य शैली पर बड़ा सवाल है। पुलिस को ये जब्त किए वाहन अपने मालखाने आदि में रखने चाहिए थे, क्योंकि ये लोगों की प्रॉपर्टी हैं, लेकिन पुलिस ने खुले में ही लावारिस हालत में इस तरह वाहन सड़क पर रखे है। अंदेशा जताया जा रहा है कि ये किसी अज्ञात व्यक्ति की शरारत हो सकती है। आग लगी देख तुरंत थाना पुलिस बाहर आई। पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। थाना से पानी की व्यवस्था करके आग बुझाने की कोशिश भी की गई।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next