Twitter Down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर कई मिनटों के लिए डाउन हो गया. इसकी वजह से इसके लाखों करोड़ों यूजर्स पर फर्क पड़ा है. ट्विटर के एप के साथ-साथ उसका वेबसाइट भी डाउन हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर रात 10:18 के आसपास डाउन हो गया. इस दौरान पूरी दुनिया में लोग इसके वेबसाइट और एप को खोल नहीं पा रहे थे. ट्विटर के डाउन होने पर सोशल मीडिया पर लोग जम कर मीम भी बना रहे हैं, कोई इसे लेकर एलन मस्क को ताना मार रहा है, तो कोई कह रहा है कि क्या इसी दिन के लिए ट्विटर ब्लू का ऑप्शन मिला है. तो वहीं कोई मीम शेयर कर लिख रहा है कि ट्विटर चला क्या?
एक मीम ये भी वायरल हो रहा है
इसमें यूजर फिर हेरा फेरी फिल्म का एक मीम शेयर करते हुए लिखता है कि ट्विटर डाउन की खबर ट्विटर पर ही चेक करने के लिए भागते हुए...