बेमौसम बारिश के साथ-साथ भारतीय सर्राफा बाजार भी लोगों की चिंता बढ़ा रहा है, जहां सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह बढ़िया मौका है। आप सोच रहे होंगे कि जब दाम ज्यादा हैं तो फिर यह खरीदारी का कैसे बढ़िया मौका है।
इसकी वजह को आप समझ सकते हैं कि सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,000 रुपये से ज्यादा सस्ते में बिक रहा है। सर्राफा मार्केट के विशेषज्ञों को अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको पछतावा करना होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में कीमत काफी बढ़ सकती है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सोना 63 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 60,691 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
इन दिनों भले ही शादियों का सीजन चल रहा है, लेकिन सोने की कीमतों में काफी इजाफा दर्ज किया जा रहा है, जो सबकी टेंशन बना हुआ है। मजबूत हाजिर मांग के चलते वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 32 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 76,280 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई है।
आप सोना खरीदने से पहले भारत के कुछ मुख्य शहरों में इसके रेट की जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम गोल्ड 61,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।
इसके साथ ही कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में 24 कैरेट वाला सोना 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता दिख रहा है। इसके अलावा हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 61,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही चंडीगढ़ में 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि लोग सोना खरीदारी को वैसे इन दिनों घरों से बाहर निकल रहे हैं, जो आपके लिए सुनहरा मौका है।