एप डाउनलोड करें

ये पुराने 2 रुपये के सिक्के रखते है आज लाखो की कीमत

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 13 Oct 2021 02:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अगर आप भी पुराने सिक्के और एंटिक नोट को कलेक्ट करने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए हम एक बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं. आप घर बैठे लाखों के मालिक बन सकते हैं. दरअसल फिलाहल लोग घर बैठे ही कमाने का जरिए ढूंढ़ रहे हैं, ऐसे में आप भी पुराने नोटों और सिक्कों से लखपति बन सकते हैं. बस इसके लिए आप अपने इन दो सिक्कों को ढूंढ़ निकाले, जिसकी घर में रखे-रखे वेल्यू कम हो रही है. अपनी कलेक्शन में से इसे निकालें Sale के लिए इस प्रोसेस के साथ अच्छा खासा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े : 10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के

यह भी पढ़े : इस दुर्लभ सिक्के की है भारी डिमांड, अगर आपके पास है तो कमा सकते हैं 10 लाख रुपये

यह भी पढ़े : Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक

 

Quikr पर तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन

बता दें साल 1994 और 2000 में RBI द्वारा इन दो रुपए के दो सिक्कों को जारी किया गया था. इन सिक्कों के जरिए आप लखपति बन सकते हैं. लेकिन बशर्तें कि इन सिक्कों के पीछे में देश का झंडा और भारत का नक्शा बना हुआ होना चाहिए. इसे आप क्विकर की वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं, जिन सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है. इस तरह दो सिक्कों को Sale कर आप दस लाख रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया  के निशान वाले एक का सिल्वर के सिक्के के भाव 2 लाख रुपये बताया जा रहा है.

कैसे करें इस सिक्के के लिए रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • इसके बाद सिक्के की फोटो क्लिक करें.
  • बदा में इसे साइट पर अपलोड कर दें.
  • खरीदार सीधे आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे.
  • इसके आप अपने हिसाब से दाम लिख दें. 
  • कस्टमर दिए हुए अमाउंट पर सिक्का आपसे ऑर्डर कर सकता है. 

यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पूरा करें प्रोसेस

अगर आप अपना सिक्का बेचना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए इस लिंक (https://www.quikr.com/) पर जाना होगा. इसमें आपको अपना Name, Number, E-mail के साथ-साथ कई डिटेल फिल कर अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा. इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next