एप डाउनलोड करें

iphone से हट जाएंगे ये App : Apple यूजर्स के लिए बड़ी खबर

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 24 Apr 2022 09:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : Apple अपने ऐप स्टोर से उन ऐप को हटाने वाला है, जो अब तक अपडेट जारी नहीं कर रहे हैं. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने उन सभी ऐप के डेवलपर को “App Improvement Notice” नोटिस भेजा है. ऐप इम्प्रुवमेंट नोटिस के शीर्षक से भेजे गये इस नोटिस में कहा गया है कि वह उन ऐप को स्टोर से हटा देगा जिन्होंने लंबे समय से कोई अपडेट जारी नहीं किया है.

एप्पल ने अपडेट के लिये डेवलपर्स को मात्र 30 दिन का समय दिया है. Apple कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि अगर इस अवधि में समीक्षा के लिये अपडेट को जारी नहीं किया जाता है तो ऐप को स्टोर से हटा दिया जायेगा. एप्पल भले ही उन ऐप को ऐप स्टोर से हटा देगा लेकिन जिन यूजर्स ने वे ऐप डाउनलोड किये हैं, उनकी डिवाइस पर वे दिखेंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next