एप डाउनलोड करें

FD ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर शुरू, जानिए SBI, HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक के नए एफडी रेट

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 24 Jan 2022 08:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ दिनों पहले ही फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बैंकर और इकनॉमिस्ट का मानना है कि क्रेडिट ग्रोथ में तेजी आने के कारण इन बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अब आगे अन्य बैंक भी ऐसा करेंगे। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि क्रेडिट ग्रोथ कैसी रहती है। यह कहना जल्दबाजी होगी कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में तेजी का दौर शुरू हो गया। इसके लिए अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है।

क्या हैं SBI की एफडी दरें?

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में '1 साल व इससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड की एफडी पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। पहले इस अवधि की एफडी पर ब्याज दर 5 फीसदी थी, जो 15 जनवरी 2022 से 5.10 फीसदी सालाना हो गई है। सीनियर सिटीजन को अब इस अवधि की एफडी पर 5.60 फीसदी सालाना का ब्याज हासिल होगा, जो पहले 5.50 फीसदी था। 

HDFC बैंक में नई ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दरों में 0.05-0.1 फीसदी का इजाफा किया है। अब बैंक में '2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक' की एफडी पर ब्याज दर 5.2 फीसदी सालाना, '3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक' की एफडी पर 5.4 फीसदी सालाना और '5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक' की एफडी पर 5.6 फीसदी सालाना होगी। ये ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं। 

कोटक महिंद्रा बैंक की नई एफडी दरें

भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एफडी की दरों को बढ़ा दिया है। अब 7 दिन से 30 दिनों की एफडी पर 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वहीं 31 दिन से 90 दिनों की एफडी पर आपको 2.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। 91 दिन से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए बैंक 3 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। ये नई दरें बैंक में नई एफडी कराने वालों और पहले से चल रही एफडी दोनों पर लागू होंगी।

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next