एप डाउनलोड करें

एसजीएसआईटीएस का टेक्नो कल्चरल फेस्ट 'Aayaam 2024'

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Wed, 21 Feb 2024 09:14 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

एसजीएसआईटीएस का टेक्नो कल्चरल फेस्ट 'Aayaam 2024' 22 से 24 तारीख तक विभिन्न आयोजनों के साथ होगा, जिसमें टेक्निकल एक्टिविटीज जैसे प्रतिबिंब क्लब द्वारा पेंटिंग, एस क्लब द्वारा takeshi's castle rebooted, SRC क्लब द्वारा कुरुक्षेत्र, कंप्यूटर क्लब द्वारा कोड हंट, अभियंत्रकी 2.0, स्टार्टअप सेल द्वारा आइडियाथॉन, E सेल द्वारा आईपीएल ऑक्शन और अन्य शामिल हैं.

शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता भी होगी. मनोरंजन के लिए म्यूजिकल, डांस प्रेजेंटेशन, रंगोली प्रतियोगिता और एनसीसी की विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं नुक्कड़ नाटक भी होगा.

22 तारीख को सुबह 11.00 बजे ओपनिंग सेरिमनी में विभिन्न क्लब, डिपार्टमेंटल और सेंट्रलाइज्ड एक्टिविटीज होंगी. शाम को 6.30 बजे, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में म्यूजिकल क्लब 'क्षितिज' के कलाकारों का प्रोग्राम होगा, जिसमें ओपन माइक भी होगा.

23 तारीख को दिन में क्लब इवेंट्स, पेपर प्रेजेंटेशन, और शाम को कल्चरल नाइट भी होगी.

24 तारीख को गोल्ड मेडल सेरिमनी गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम में सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक चलेगी, जिसमें पिछले साल के उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next