इंदौर :
थायरोकेयर के सहयोग से रक्त जांच न्यूनतम दर पर श्री अग्रसेन रहवासी संघ के साथ संस्था ऑल इंडिया मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक डॉ महेश गुप्ता ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था द्वारा निशुल्क रक्त जांच का शिविर विश्व प्रसिद्ध कंपनी थायरोकेयर के सौजन्य से लगाया जा रहा है.
इसमें न्यूनतम दर पर 67 जांच भी की जा रही है, जिसमें शुगर संबंधित, आयरन संबंधित जांच, किडनी संबंधित पांच, लिपिड प्रोफाइल जांच, विटामिन B12 जांच, थायराइड की जांच, लिवर प्रोफाइल एवं संपूर्ण रक्त प्रोफाइल (24 जांच) न्यूनतम दर जिसका बाजार मूल्य लगभग 7800 रुपये है (विटामिन D 2000, विटामिन B12 -1000,H B A 1C 550, किडनी की 5 जांचे 850, लिपिड प्रोफाइल 600, थायराइड 700, सीबीसी 250, लिवर प्रोफाइल 800, टेस्टोस्टेरोन 550, आयरन की 300) शिविर में 1300 रुपये में की जा रही है.
सभी रोगियों से निवेदन है कि इस शिविर में आकर न्यूनतम दर 1300 रुपये में अपनी जांच करा सकते हैं. यह सुविधा अंतिम रूप से 22 फरवरी 2024 गुरुवार को उपलब्ध रहेगी. शिविर शनिवार दिनांक 22 फरवरी को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 31, अग्रसेन नगर पर लगाया जा रहा है. रोगी इसका लाभ ले सकते हैं.
संस्था के संस्थापक डॉक्टर महेश गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्त जांच से शरीर के अंदर होने वाले किसी भी रोग की जानकारी जैसे लिवर, किडनी, हार्ट, थायराइड, खून का गाड़ा होना रक्त की एक जांच से मालूम पड़ सकता है. यह जांच बिना किसी बीमारी वाले 40 वर्षिय व्यक्ति के भी लिए उपयुक्त है. जांच कराने के लिये सुबह खाली पेट आना आवश्यक है, जांच हेतु डॉ महेश गुप्ता फोन नंबर 7000063307 एवम 9425060451 पर पूर्व में ही इन नम्बरो पर व्हाट्सएप कर अपना नाम लिखवा दे तो ज्यादा सुविधाजनक रहेगा.
● डॉ महेश गुप्ता संस्थापक
आल इंडिया मेडिकल वेलफेयर