भारत में मारुती ब्रेज्ज़ा के वेरीयंत कुछ इस प्रकार से है. Lxi, Vxi, Zxiऔर Zxi+ तो ये चार वेरीयांट है जो अभी भारत में अवैलेबल है. जिनकी कीमत 7.61 लाख से ले कर 11.10 लाख तक की है. मारुती ब्रेज्ज़ा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजिन लगा हुवा है.जो 105 psऔर 138 Nm की टोर्क पैदा करता है. ब्रेज्ज़ा 5 स्पीड मेन्युअल के साथ ही 4 स्पीड ओटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है. इन फीचर्स के साथ साथ कम्पनी 18 kmpl तक की शानदार माइलेज की बात करती है. कंपनी की तरफ से मिल रही माहिती के अनुसार जल्द ही ब्रेज्ज़ा का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लोंच होगा जो की CNG में भी अवेलेबल हो सकता है. चलिए तो अब देखते है ब्रेज़ा पर मिलने वाले ओपशंस EMI और डाउनपेमेंट की सारी डिटेल्स.
मारुती बरेजा का बज मॉडल की कीमत 7.61 लाख है. दिल्ली में अगर ओन रोड प्राइस देखी तो 8.6 लाख रुपये है. अगर आप ये बज मॉडल खरीदना चाह रहे है तो आप को सिर्फ 2 लाख डाउन पेमेंट पर यह गाडी मिल सकती है. फिर आपके बेंक के ब्याज रेट पर 5 साल तक आपको बाकी का पैसा किश्त में चुकाना होगा.