एप डाउनलोड करें

नववर्ष में माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ : 12 की मौत, 20 घायल

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 01 Jan 2022 08:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर स्थित भारत के सबसे बड़े तीर्थ स्थल पर माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Bhawan) में भगदड़ (stampede) मच गयी. Aaj शनिवार सुबह हुई इस भगदड़ में 12 की मौत हो गई, वहीं 20 लोग घायल हैं. हालांकि घायलों की कुल संख्या के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि भगदड़ की सूचना मिलते ही तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. 20 घायल में सभी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराय गया है. रियासी स्थित कंट्रोल रूम ने बताया कि कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में लोगों के घायल होने की सूचना है और फिलहाल बचाव अभियान जारी है. भगदड़ मचने के बाद प्रशासन और प्रबंधन ने अगले आदेश तक के लिए यात्रा रोक दी है. कटरा स्थित अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर गोपाल दत्त ने कहा कि अभी उनके पास 12 लोगों के शव पहुंचे हैं, और पूरी जानकारी नहीं है. मृतकों का पोस्टमॉर्टम (postmortem) किया जाएगा. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के निवासी इस घटना में मारे गए हैं. मारे जाने वालों एक शख्स जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का भी है. घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है, कुल घायलों की भी पुष्टि नहीं हुई है.

  • धक्का मुक्की रात के करीब ढ़ाई बजे शुरु हुई  : मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं घायलों का इलाज नरायणा अस्पताल में चल रहा है. धक्का मुक्की रात के करीब ढ़ाई बजे शुरु हुई थी. माता वैष्णो देवी के मंदिर में नए साल के मौके पर हर बार हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. हर साल यहां भक्तों की सुविधा का खास ख्याल भी रखा जाता है. लेकिन शनिवार को नए साल के मौके पर कुछ ज्यादा लोग यहां जमा हो गए.
  • प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया : इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. 
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next