गंगापुर सिटी :
फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अजय मरमट ने बताया कि सिविल में कुल 31 रक्त वीरों ने रक्तदान किया, जिसमें 13 रक्तवीरों ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया, सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र व टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया, रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि एडीएम नवरत्न कोली विशिष्ट अतिथि एसडीपीआई जिला अध्यक्ष ए.के.मलिक ने रक्तदान शिविर में शिरकत की, एसडीपीआई जिला अध्यक्ष ए.के. मलिक ने सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन की सराहनीय पहल बताते हुए सभी को रक्तदान करने की ओर प्रेरित किया और बताया कि रक्तदान शिविर से जरूरतमंद मरीजों को लाभ जरूर मिलेगा,
18 वर्ष से 50 वर्ष के व्यक्ति रक्तदान करने के लिए सक्षम है 31 यूनिट रक्त रिया ब्लड बैंक के इंचार्ज परमानंद सोनी जी के द्वारा एकत्रित किया गया परमानंद सोनी जी ने आज 50 वा रक्तदान किया है.
इस मौके पर एडवोकेट पी.एल. मरमट , रामेश्वर मीना, मनोज सैनी, लाला डावर, हरकेश सैनी, मोहम्मद साजिद, राजवीर गुर्जर, सीताराम गुर्जर, सुरेंद्र, सुरेश मीणा, रवि, जगदीश, विजय सहित कई लोग मौजूद रहे.