नई बाइक की तरह ही आजकल लोग पुरानी बाइक भी खूब खरीद रहे हैं। आपको बता दें कि मंहगाई के बढ़ने से टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपनी बाइक्स की कीमत में भी काफी इजाफा कर दिया है। ऐसे में कई मिडिल क्लास लोग जरूरत पड़ने के बावजूद भी नई बाइक नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में उनके लिए सेकेंड हैंड बाइक एक बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। वहीं अब तो मार्केट में कई ऐसी वेबसाइट्स आ गई हैं जहाँ पर आपको काफी कम कीमत में एक बेहतर कंडीशन वाली बाइक मिल जाती है।
ऐसे में अगर आप भी Commercial shopping website से अपने लिए एक बेस्ट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप काफी कम कीमत में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यहाँ जानिए कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 5 से 10 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं।
कंपनी ने अपनी इस बाइक में 147.5 सीसी का इंजन लगाया है। वहीं इसमें आपको 17 इंच के एलाय व्हील्स के साथ ही 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इस बाइक के 2009 मॉडल को आप वेबसाइट से 10,200 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके ओनर ने इसे अभी तक 71,474 किलोमीटर तक ड्राइव किया है।
कंपनी ने अपनी इस बाइक में 109.4 सीसी का इंजन लगाया है। वहीं इसमें आपको 17 इंच के एलाय व्हील्स के साथ ही 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इस बाइक के 2004 मॉडल को आप वेबसाइट से 5,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
कंपनी ने अपनी इस बाइक में 109.4 सीसी का इंजन लगाया है। वहीं इसमें आपको 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इस बाइक को आप वेबसाइट से 9,000 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके ओनर ने इसे अभी तक 72,302 किलोमीटर तक ड्राइव किया है।