पैसा निवेश करने की सोच रहे है पर बहुत ही सुरक्षित तरीके से तो भारत बांड ईटीएफ की तीसरी किस्त आज यानी 3 दिसंबर को सब्सक्रिप्सन के लिए खुल रही है. इसमें निवेशक 9 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं. भारत सरकार Bharat Bond ETF की तीसरी किस्त के जरिए करीब 10000 करोड़ रुपये जुटा सकती है. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के जरिए सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के AAA रेटिंग वाले बांड में निवेश किया जाता है. इसलिए यह वह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो बाजार में अपना पैसा सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं. Bharat Bond ETF उनके लिए सुरक्षित तरीके से पैसा डबल करने का बेहतर विकल्प हो सकता है, जहां एफडी या टैक्स फ्री बॉन्ड की बजाए ज्यादा रिटर्न भी हासिल किया जा सकता है.
Bharat Bond ETF में अगर मेच्योरिटी तक बने रहें तो बेहद ही सुरक्षित तरीके से स्टेबल रिटर्न हसिल किया जा सकता है. अगर निवेशक 10 साल या 15 अप्रैल 2032 की मेच्योरिटी अवधि तक इसमें बने रहेंगे, तो उन्हें 6.87 फीसदी का ब्याज मिल सकता है. लेकिन बीच में निकलने से मिलने वाले रिटर्न पर असर पड़ सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इसके जरिए AAA रेटिंग वाले बांड में निवेश किया जाता है. इसलिए मौजूदा समय में जहां स्माल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरें कम हैं, निवेश अपने कुल एलोकेशन का कुछ हिस्सा Bharat Bond ETF में लगा सकते हैं. इस पर डेट म्यूचुअल फंड की तरफ टैक्स बेनिफिट भी मिलते है.
15 अप्रैल 2032 की मेच्योरिटी अवधि तक इसमें बने रहें, तो निवेशकों को 6.87 फीसदी का ब्याज मिल सकता है. सेफ्टी के लिहाज से यह काफी अच्छा विकल्प है. इसकी वजह है कि यह सिर्फ AAA रेटिंग वाले पब्लिक सेक्टर के बॉन्डों में निवेश करता है. इसलिए सुरक्षित और स्थिर रिटर्न पाने का विकल्प है. डेट म्यूचुअल फंड (mutual fund) की तरफ टैक्स बेनिफिट, लिक्विडिटी की दिक्कत नहीं. एक्सचेंज पर कभी खरीद या बेच सकते हैं. इंडेक्सेशन के बाद सिर्फ 20 फीसदी टैक्स. निवेश की लागत कम होती है. इसमें एक्सपेंस रेश्यो सिर्फ 0.0005है.
Bharat Bond ETF के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) का बेस साइज 1000 करोड़ रुपये का है. हालांकि इसके साथ एक ओपन ग्रीनशू ऑप्शन भी होगा. भारत सरकार इसके जरिए सरकारी कंपनियों को फंडिंग मुहैया कराने के लिए करीब 10000 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
Bharat Bond ETF की मेच्योरिटी अवधि 10 साल है. यह 15 अप्रैल 2032 में मेच्योर होगा. भारत बॉन्ड ETF, एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जो सिर्फ पब्लिक सेक्टर कंपनियों के बॉन्ड में निवेश करता है. भारत बॉन्ड ETF के दूसरे चरण को जुलाई 2020 में पेश किया गया था और इसे 3 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके जरिए सरकार ने 11,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. पहला चरण दिसंबर, 2019 में लॉन्च हुआ था.
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, पवर फइनेंस, पवरग्रिड, NTPC LTD, NHPC LTD., नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन