Rupee Vs Dollar : भारतीय रुपये में गिरावट का दौर जारी है और ये फिर कमजोरी के साथ खुला है. आज रुपये के मुकाबले डॉलर 2 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है. कल रुपया 77.53 पर बंद हुआ था और आज रुपया 77.55 के लेवल पर खुला है यानी 2 पैसे की गिरावट डॉलर के मुकाबले रुपये में दर्ज की गई है.
फॉरेक्स ट्रेडर्स का क्या है कहना
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार का सेंटीमेंट बदला है जिसका असर भारतीय रुपये पर आ रहा है. वहीं भारतीय शेयर बाजार से विदेशी फंड की निकासी से भी रुपये में कमजोरी बढ़ी है. घरेलू करेंसी बाजार से भी ऐसा कोई बदलाव नहीं है जो रुपये को मजबूती दे सके.
डॉलर इंडेक्स की चाल
डॉलर इंडेक्स में आज तेजी बनी हुई है और ये दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले 0.04 फीसदी चढ़कर 102.01 के स्तर पर बना हुआ है.