एप डाउनलोड करें

RRB Group D Exam : आरआरबी ग्रुप डी के एडमिट कार्ड के साथ यह होना है जरुरी, जान ले जरुरी बाते

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 05 Dec 2021 10:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द ही आयोजित किए जाने की संभावना है। देशभर में भर्ती कोविड-19 मामलों को देखते हुए बोर्ड ने यह परीक्षा स्थगित कर दी थी और बताया था कि कोविड-19 स्थिति में सुधार होने के बाद परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी लेवल 1 भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 12 मार्च 2019 को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सभी विषयों से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि, एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम सिटी, परीक्षा तारीख, मॉक टेस्ट फॉर ट्रैवल पास चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा।

 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next