एप डाउनलोड करें

Reliance Jio ने चली चाल कीमत वही रख कम कर दी वैलिडिटी

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 03 Dec 2021 02:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कुछ दिनों पहले ही यह अनाउन्समेंट किया था कि वो अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ रहे हैं और आपको शायद पता हो, 1 दिसंबर से जियो ने अपने इस फैसले को लागू भी कर दिया था. जहां जियो ने अपने कई सारे प्लान्स के दामों को बढ़ाया है वहीं कई यूजर्स इस बात से खुश हैं कि कुछ ऐसे भी प्रीपेड प्लान्स हैं जिनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन इन प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया गया है. 

Reliance जियो ने कम की प्लान्स की वैलिडिटी

जियो ने पिछले दिनों अपने कई सारे प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ाने का ऐलान किया और 1 दिसंबर से इन प्लान्स की नई कीमतों को लागू भी कर दिया. आपको बता दें कि कुछ ऐसे भी प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनकी कीमत तो नहीं बढ़ाई गई है लेकिन उनकी वैलिडिटी जरूर कम कर दी गई है. आज हम 200 रुपये से कम कीमत वाले दो ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत वही है पर वैलिडिटी कम है. 

Reliance जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी हुई कम 

जियो का जो 149 रुपये वाला प्लान है, वो काफी लोकप्रिय है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी लेकिन अब यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में अब आपको 149 रुपये के बदले रोज 1GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं, आपको सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी पाएंगे.

Reliance जियो के 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी घटी 

जियो का एक प्रीपेड प्लान, जिसकी कीमत 199 रुपये है, उसमें आपको रोज 1.5GB डेटा, रोज के 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि पहले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी लेकिन अब जियो का यह प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 

ये जियो के 200 रुपये से कम वाले कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं जिनकी कीमत में इजाफा नहीं किया गया है लेकिन इनकी वैलिडिटी जरूर कम कर दी गई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next